screenshot

डीएम के आदेश पर रोडवेज बस जेसीज चौराहे पर खड़ी होंगी और सवारी भरेंगी: ममता दूबे

Bharat Ka News

 डीएम के आदेश पर रोडवेज बस जेसीज चौराहे पर खड़ी होंगी और सवारी भरेंगी: ममता दूबे

एआरएम ने कहा— जिसको जो करना हो, वह कर सकता है


मैं किसी ऐरे—गैरे के प्रश्नों का उत्तर देने के लिये नहीं बैठी हूं
जौनपुर। जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने जेसीज चौराहे पर जौनपुर डिपो की दो बस लगाकर सवारी भरने का आदेश मुझे दिया है। बसें जेसीज चौराहे पर खड़ी होंगी। बीच सड़क पर खड़ी होकर सवारी भरेंगी। जब तक प्राइवेट वाहन का स्टैण्ड जेसीज चौराहे पर रहेगा तब तक परिवहन विभाग की बसें वहीं खड़ी होंगी और सवारी भरेंगी। जिसको जो कुछ करना हो, वह कर सकता है। मुझे तो जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जेसीज चौराहे पर डिपो की दो बस लगाकर सवारी भरने के लिये कहा गया है।
उक्त बातें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की जौनपुर शाखा पर तैनात उप प्रबन्धक ममता दूबे ने कही। यह बात उन्होंने किसी प्रेस वार्ता या अपने आफिस के बन्द कमरे में नहीं कहीं, बल्कि आये दिन जाम से जूझने वाले जेसीज चौराहे पर परिवहन विभाग के मनबढ़ चालक की लापरवाही से बस से कुचलकर मौत से बचे एक व्यक्ति द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब पर कहीं। इतना ही नहीं, उपरोक्त बातों के आदेश की कापी मांगे जाने पर उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया। साथ ही यह भी कहा कि तुम कौन हो जिसे मैं कोई डॉक्यूमेंट दूं या उसके बारे में बताऊं? रोडवेज परिसर में बस खड़ी नहीं होती हैं और पूरी बसें जेसीज चौराहे पर खड़ी होकर जाम की स्थिति बनाये रखती हैं, जैसे सवाल पर उन्होंने तीव्र आवाज में जवाब देते हुये कहा कि मैं न कुछ बताऊंगी और न ही किसी आदेश की कापी दिखाऊंगी। तुम्हें जो कुछ करना हो, वह कर सकते हो और यहां से बाहर चले जाओ।
बताते चलें कि नगर के जेसीज चौराहे पर प्राइवेट बस स्टैण्ड कई दशक से बना हुआ है। वह भी सड़क के किनारे है। वहीं दूसरी ओर रोडवेज भी दशकों पुराना है लेकिन कभी भी इस प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई और न ही रोडवेज बसों द्वारा जाम लगाये जाते रहे हैं। उनके कथनानुसार जनपद का प्रमुख चौराहा जेसीज पर जाम कराने में उप प्रबन्धक ममता दूबे का ही सह जान पड़ता है। इस बात को लेकर जेसीज चौराहा सहित जगह—जगह चर्चाएं भी की जा रही हैं जो जांच एवं कार्यवाही का विषय है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!