रणवीर सिंह से आयुष्मान खुराना तक, जब ऑडिशन देते नजर आए ये 6 सेलेब्स

किसी भी फिल्म में किसी भी किरदार को चुनने के लिए ऑडिशन देने पड़ते हैं। एक ही किरदार के लिए कई एक्टर्स ऑडिशन देते हैं, जिसके बाद किसी एक की किस्मत में रोल आता है। जैसे जैसे सेलेब्स के नाम बड़े होते जाते हैं, वैसे अधिकतर सेलेब्स ऑडिशन देना छोड़ते जाते हैं और सीधे उनके हिस्से में फिल्में आने लगती हैं। लेकिन इन सभी सितारों की शुरुआत ऑडिशन्स देकर ही होती है। इस लिस्ट में आपको दिखाते हैं आज के बड़े सेलेब्स की थ्रोबैक ऑडिशन टेप्स, जब किरदारों के लिए ऑडिशन देते नजर आए सेलेब्स।


 

Post a Comment

0 Comments