मुख्यमंत्री योगी जी के जौनपुर दौरे के समय देखने को मिला पुराने सम्बंध कभी भूले नही जाते

 मुख्यमंत्री योगी जी के जौनपुर दौरे के समय देखने को मिला पुराने सम्बंध कभी भूले नही जाते


जौनपुर | मुख्यमंत्री योगी जी के बारे में कहावत है कि वे अपने पुराने संबंधों को कभी भूलते नहीं हैं और  समय समय पर सार्वजनिक स्तर पर बताने से भी नहीं चूकते | इसका जीता जागता उदाहरण आज मुख्यमंत्री योगी जी के जौनपुर दौरे के समय देखने को मिला | 


जौनपुर में आज मेडिकल कॉलेज और STP का निरीक्षण करने के बाद CM योगी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व  विद्यालय जौनपुर में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया और सभा को सम्बोधित करने के पश्चात मंच के पीछे बने VIP पांडाल में राज्यमंत्री,  सांसद और विधायकों से मुलाकात के लिए बैठे थे | इसी बीच CM योगी जी की नजर पांडाल के बाहर खड़े तिलकधारी ला कालेज के प्राचार्य और माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक सूर्य प्रकाश सिंह "मुन्ना" पर पड़ गई | मुन्ना सिंह को देखते ही योगी जी ने अधिकारियों को मुन्ना जी को अंदर भेजने के लिए कहा | VIP मीटिंग में मुन्ना जी को देख कर जन प्रतिनिधि और अधिकारी भौचक रह गए | मुख्यमंत्री जी ने मुन्ना जी का कुशल क्षेम पूंछा | इस बात की जोरदार चर्चा जिले में हो रही है | मालूम हो कि मुन्ना सिंह से 20 वर्षों से अधिक समय से योगी जी से प्रगाढ़ सम्बंध हैं | मुख्यमंत्री बनने के बाद भी संबंध उसी तरह बने हुए हैं |

Post a Comment

0 Comments