बदलापुर में कुल 64 हैं डेंगू प्रभावित रोगीः सीएमओ

 
बदलापुर में कुल 64 हैं डेंगू प्रभावित रोगीः सीएमओ

जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर में अभी तक कुल 64 डेंगू संभावित रोगी मिले हैं। सम्भावित रोगियों का सैम्पल भेजकर जांच कराने पर कुल 34 रोगी डेंगू धनात्मक पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार एक वायरल बुखार है जो डेंगू वायरस के संक्रमण के कारण होता है। इसका वाहक मच्छर एडीज एजिप्टी है। डेंगू वायरस संक्रमित एडीज एजिप्टी मच्छर द्वारा अस्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति तक फैलाया जाता है। डेंगू बुखार को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। साधारणतया बरसात के प्रारम्भ में जब मच्छरों का घनत्व अत्यधिक होता है, यह रोग महामारी का रूप ले लेता है। उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द, बदन एवं जोड़ों में अत्यधिक दर्द, शरीर पर लाल दाने, चक्कते पड़ना, खून की उलटी, पेशाब, मल में खून जाना, अत्यधिक घबराहट है। साथ ही बताया कि संक्रमित मच्छर के किसी व्यक्ति को काटने के लगभग 3 से 5 दिनों बाद व्यक्ति में डेंगू बुखार के लक्षण प्रकट हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments