जौनपुर:शादी के खिलाफ थे घर वाले, युवक की मौत, लड़की की हालत गंभीर
Bharatka news:यूपी के जौनपुर जिले में रविवार दोपहर प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के आगे कूद गए। घटना में युवक की मौत हो गई तो वहीं युवती की हालत गंभीर है। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते लेकिन इसके लिए परिवार राजी नहीं था। ऐसे में दोनों ने एक साथ जान देने के लिए ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। घटना की सूचना के बाद से दोनों के परिवार में कोहराम मचा है।
युवक की पहचान खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी गांव निवासी मदन (22) के तौर पर हुई है। वह गांव की ही एक 21 वर्षीय युवती से प्रेम करता था। दोनों साथ-साथ रहने के लिए राजी थे, लेकिन परिवार वालों को यह मंजूर नहीं था। मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी। हाल के दिनों में दोनों पर उनके परिवार ने सख्ती बढ़ा दी थी।इस बात से आहत प्रेमी युगल रविवार सुबह घर से निकले और फैजाबाद-वाराणसी रेल रूट पर आ गए। सामने से आ रही ट्रेन के आगे एक साथ छलांग लगा दी। मदन की मौके पर ही मौत हो गई। युवती की हालत गंभीर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
0 Comments