कल्याणी जन सेवा समिति ने किया खेल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन



जौनपुर। कल्याणी जन सेवा समिति सैदनपुर द्वारा खेल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन धर्मराजी देवी व वृद्धाश्रम एवं अनाथालय स्थल सैदनपुर पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. साहब लाल मौर्य पूर्व कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रहे जिन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में समरसता एवं भाईचारे की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता  नरेन्द्र देव विश्वविद्यालय अयोध्या के कृषि वैज्ञानिक संग्राम मौर्य ने किया। समिति के संस्थापक डा. नन्द कुमार मौर्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण परिवेश के बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर सभाजीत यादव, आशीष कुमार, मोहम्मद अब्बास, आनन्द कुमार, अशोक राव, श्याम बिहारी, संजय कुमार, प्रदीप यादव ग्राम प्रधान पालपुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। खेल प्रशिक्षक अरूण कुमार के निर्देशन में विभिन्न खेल आयोजित हुये। कार्यक्रम का संचालन अशोक राव ने किया। अन्त में समिति की प्रबंधक/सचिव जयमाला प्रखर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments