जौनपुर:डेंगू-मलेरिया के फैलने से बचने के लिये स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

 डेंगू-मलेरिया के फैलने से बचने के लिये स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली


चौकियां धाम,

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शीतला चौकियां धाम में मंगलवार को सन् फ्लावर एकेडमी स्कूल के बैनर तले छोटे बच्चों ने स्कूल परिसर के अगल-बगल फैली भीषण गंदगी व खेतों में बरसात के भरे होने से डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारी के फैलने से बचने के लिये जागरुकता अभियान चलाया। मालूम हो कि क्षेत्र में स्कूल के बाहर जर्जर व टूटी नाली के अगल-बगल के खेतों में बरसात का पानी जमा हो गया है। इससे क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारी के फैलने की आशंका जतायी जा रही है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार जिला प्रशासन से नाली निर्माण कार्य हेतु धन स्वीकृति होने के बाद भी सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य अधूरा ही छोड़ दिया गया है। नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव भी अब तक धाम क्षेत्र में नहीं किया गया है। जिला प्रशासन से स्कूली बच्चों समेत समस्त क्षेत्रवासियों ने अपील किया कि जल्द ही नाली का निर्माण करके अगल-बगल फैली गंदगी की सफाई कराकर स्वच्छ करायें जिससे आने वाले दिनों में डेंगू, मलेरिया जैसी महामारी की चपेट में आने से हम लोग बच सकें।

Post a Comment

0 Comments