भोजन वितरण कर जेसीआई सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

 भोजन वितरण कर जेसीआई सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

Bharatka News:जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जेसीआई बालवाड़ी में भोजन वितरण करके जेसीआई सप्ताह का प्रथम दिवस मनायाग या। जेसीआई सप्ताह के प्रथम दिवस जेसीआई बालवाड़ी के बच्चों को भोजन दिया गया। साथ ही शहर की तीन महिला उद्यमी को सम्मानित भी किया गया जो ज्योति जायसवाल, सरिता मिंगलानी और कुसुम कुशवाहा हैं। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव ने कहा कि आज से हमारे जेसीआई सप्ताह का आगाज हो गया है। आगे आने वाले छः दिनों तक हम सभी इसी जोश और उल्लास के साथ कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर मंजू जायसवाल, ममता केसरवानी, शालिनी सेठ, जयंती श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही। सप्ताह चेयरपर्सन सोनी जायसवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक रिंकी जायसवाल की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments