जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Bharatka News:जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के उत्पीड़न, शोषण, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति, जिला एवं ब्लाक में स्थानांतरण समायोजन, ग्रेड पे 4800 पर न्यूनतम मूल्य वेतनमान 17140 एवं 18150, विद्यालय संचालन का समय 10 से 4 बजे तक करने के लिये, शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ अप्रैल से न करके जुलाई से करने, पुरानी पेंशन की बहाली करने के लिये, शिक्षामित्र, अनुदेशकों का मानदेय कम से कम 25000 करने के लिये, कैशलेस चिकित्सा को कैशलेस करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित ज्ञापन प्रत्येक बीआरसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सौंपने का शुभारम्भ सर्वप्रथम विकास खण्ड मड़ियाहूं पर आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि अब लड़ाई आर-पार लड़ने का समय आ गया है और अपनी मांगों को मनवाने के लिये करो या मरो की स्थिति तक जाना पड़ेगा या जेल भी जाना पड़ेगा तो जायेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द यादव, उपाध्यक्ष जयसिंह यादव, मड़ियाहूं ब्लाक इकाई अध्यक्ष राय साहब यादव, मंत्री फूलचन्द तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादवेन्द्र नाथ यादव, कोषाध्यक्ष राम आसरे कनौजिया, अनिल दीप चौधरी, रंजना पाण्डेय, फुर्ती लाल कनौजिया, अरविन्द यादव, अनिल यादव, सत्यपाल यादव, सिनिध सिंह, मालती, लाल बहादुर यादव, ज्ञान प्रकाश मौर्य सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। ज्ञापन कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता राम प्रसाद यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments