शाह पंजा काली चौरा मंदिर में आयोजित देवी जागरण में कलाकारों ने दी प्रस्तुति
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के शाह पंजा स्थित काली चौरा मंदिर में नवरात्रि पर मंगलवार को देवी जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में प्रदेश स्तरीय कलाकार भुवेश्वर मोदनवाल, राजेश चौबे, अंकित मिश्रा आदि ने भजन प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। देवी जागरण का आयोजन चिकित्सक डा. ज्ञानचन्द चित्रवंशी और समाजसेवी जागृति चित्रवांशी ने कराया। इस दौरान भारी संख्या में देवी भक्त मौजूद रहे। जागरण के अंत में प्रसाद भी वितरित किया गया।
0 Comments