नवरात्रि के दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब
लखनऊ। शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने के दूसरे दिन लखनऊ के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। लखनऊ के चौक, कैसरबाग, चंद्रिका देवी मंदिर, आशियाना, भुईयां देवी मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है। मंदिरों में जगह-जगह भजन कीर्तन किए जा रहे हैं। सुबह आरती के समय मंदिर में भीड़ काफी रही। लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी मंदिरों के बाहर महिला पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बलों को ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनाती की गई है।
0 Comments