गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में फैली दहशत
मामूली कहासुनी में युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सिझवार निवासी ऋषिकान्त यादव को मामूली विवाद में तथाकथित दबंग ने मंगलवार को गोली मार दिया जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिरकर छटपटाने लगा। गौरतलब हो कि ऋषि अपने खेत जो सुरहुरपुर डेउरिया में स्थित है, में अपनी पत्नी कलावती देवी के साथ सगड़ी लेकर मवेशी को चारा काटने गये थे जहां से वापस घर आ रहे थे कि तभी रामाकांत यादव के खेत में अपनी भैंस चरा रहे सुरहुरपुर के दबंग बदमाश से ब्रम्हदेव यादव सीधे खेत में भैंस न घुसाने की बात को लेकर बहस कर रहे थे। मौके पर उपस्थित ऋषि भी उलाहना देने लगे जिससे खार खाये बदमाश ने ब्रम्हदेव व कलावती कर को गोली मार दिया जिसके चलते ऋषि वहीं गिर पड़े। ऋषि को छटपटाते देख ब्रम्हदेव घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दिये। मौके पर पहुंचे परिजन घायलावस्था में पड़े ऋषि को उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जमीन पर गिरे खून का नमूना उठाते हुये जांच पड़ताल किया और पीड़ित की पत्नी से घटना के बारे जानकारी जुटाया। समाचार लिखे जाने तक ऋषि यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई थी।
0 Comments