पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, जानें क्यों इस बार गांधी जयंती को बताया खास
Gandhi Jayanti 2022 महात्मा गांधी की जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है, जिन्होंने अपना जीवन स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष को समर्पित कर दिया। पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी।
Gandhi Jayanti 2022 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर आज रविवार को राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भजन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके इस बार गांधी जयंती को बेहद खास बताया। उन्होंने लोगों को गांधी जयंती का महत्व भी समझाया। गौरतलब है कि महात्मा गांधी की जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है, जिन्होंने अपना जीवन स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष को समर्पित कर दिया।
0 Comments