Jaunpur:सीआरपीएफ जवान ने मित्र के किडनी ट्रांसप्लांट के लिये आर्थिक मदद का किया आह्वान

 सीआरपीएफ जवान ने मित्र के किडनी ट्रांसप्लांट के लिये आर्थिक मदद का किया आह्वान

Bharatka News:मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत बामी के पंचायत भवन सभागार में रविवार को गांव के ही चन्द्रकान्त उपाध्याय जिनकी उम्र 32 वर्ष है, की दोनों किडनी खराब हो गई है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहयोग की रणनीति बनी जहां चन्द्रकान्त के पिता रामधनी उपाध्याय ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील करते हुए कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट में कुल 525000 तथा उसके पश्चात दवा आदि में 300000 रुपए का खर्च प्रस्तावित है। चन्द्रकान्त के इलाज में पिछले 3 से 4 वर्षों से परिवार आर्थिक रूप से बुरी तरह से टूट चुका है। गांव के लोगों को अपने मजरे तथा नजदीकियों से आर्थिक सहयोग इकट्ठा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपस्थित लोगों में कुछ लोगों ने तत्काल मदद भी करना शुरू कर दिया तथा सभी ने मदद करने का आश्वासन दिया। गांव के ही 101 आरएएफ प्रयागराज में तैनात जवान संजीव सिंह ने अपने वेतन से मित्र चंद्रकांत को ईलाज के लिये 25000 रुपए की मदद की घोषणा करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी क्षमता अनुसार दिल खोलकर मदद करें। बताते चलें कि चन्द्रकान्त की माता की मृत्यु कोविड संक्रमण से हो गत वर्ष हो गई थी। उनके बड़े पुत्र का भी असामायिक निधन इसी वर्ष जनवरी माह में हो गया था और उनके पिता हार्ट के पेशेन्ट है। किडनी ट्रांसप्लांट ही उनके जीवन का मात्र एक सहारा है।उनकी पत्नी राधा उपाध्याय ने अपनी एक किडनी डोनेट करने का निर्णय लिया है।

Post a Comment

0 Comments