National: राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को जायसवाल समाज ने दिया समर्थन: ध्रुवचन्द्र

 राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को जायसवाल समाज ने दिया समर्थन: ध्रुवचन्द्र

Bharatka News:बिहार। उप चुनाव गोपालगंज 101 विधानसभा महागठबंधन संयुक्त राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के चुनाव संचालन प्रबन्धक ने डा. राम प्रकाश महंतो पूर्व मंत्री बिहार व वैश्य समाज नेता कटिहार निवासी को अति संवेदनशील बूथ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डा. महतो ने मानव भगत के माध्यम से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचन्द जायसवाल से सम्पर्क करके मोहन प्रसाद गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार में आने को कहा जिस पर श्री जायसवाल जितेन्द्र यादव के साथ पहुंचकर महतो जी के साथ मतदाताओं से सम्पर्क करके रहे हैं। बाद में समीक्षा बैठक हुई जहां अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा ने समर्थन दिया। बता दें कि श्री महतो को ख़्वाजेपुर पंचायत अंतर्गत भुवाली, टॉक बेरिया, गढ़, पड़, ओलिपुर तथा ख़्वाज़ेपुर जो वर्तमान भाजपा उम्मीदवार के गांव है, जिनके स्व• पति विगत चार चुनाव में सफल रहे हैं जिसके चलते मतदाताओं में ख़ौफ़ है। इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि पूर्व से ही इन गांव के मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील घोषित होता रहा है। इस चुनाव में पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने जनसंपर्क कर महागठबंधन उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता का लालटेन अब भारी पड़ता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह अब तक के रुझानों के अनुसार 35000 से 40000 हजार मतों महागठबंधन संयुक्त प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता विजयी होंगे। पूर्व शिक्षा मंत्री व वैश्य समाज नेता डॉ राम प्रकाश महतो, राजद प्रदेश प्रवक्ता राज गौरव टाइगर, कटिहार से मानव भगत, मिठ्ठू महतो, छपरा अमित गुप्ता आदि प्रचार में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments