National:आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा: महत्व एवं आवश्यकता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा: महत्व एवं आवश्यकता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

ऐसा इमरजेंसी फोर्स जो पैंडेमिक में भी करता है समाज की मदद: सत्य प्रकाश


Bharatka News:गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा के तत्वावधान में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा- महत्व एवं आवश्यकता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। उपस्थित वार्डेनों को संबोधित करते हुए नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक एवं चरगांवा के बीडीओ सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के वार्डेन एक प्रहरी की भूमिका में तन, मन और धन से समाज और राष्ट्र की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं। एक ऐसा इमरजेंसी फोर्स है जो आपदा एवं पैंडेमिक में भी समाज की मदद करता है। वार्डेन आपात काल में लोगों की जान बचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इस प्रशिक्षण को शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में कराए जाने का अनुरोध किया।
नागरिक सुरक्षा के वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक एवं मुख्य प्रशिक्षक वेद प्रकाश यादव ने कहा कि आपदा एक अचानक उत्पन्न हुई ऐसी परिस्थिति है जिसका हमें पूर्वानुमान नहीं होता है। परन्तु बदलते हुए परिवेश में आपदा का पूर्वानुमान और बेहतर प्रबंधन से आपदा को न्यून किया जा सकता है और जान माल के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा का एक अहम हिस्सा है। आपदा में हम फर्स्ट इमरजेंसी रिस्पांडर की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के तीन मुख्य चरण- आपदा पूर्व तैयारी, आपदा के दौरान और आपदा के बाद होते हैं। उन्होंने कहा कि समय समय पर आपदा से बचाव का काल्पनिक प्रदर्शन कर हम जनता को भी जागरुक करते रहते हैं जिससे कि आपदा में न्यूनतम जोखिम हो और अधिकाधिक जान माल को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के उपरांत ट्रायज सिस्टम पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आपदा के बाद प्राथमिकता को तय करना बड़ा ही अहम होता है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा का महत्व, वार्डन के कार्य एवं दायित्व, नागरिक सुरक्षा सेवाएं, प्रथम अनुक्रियाकर्ता के रूप में स्वयंसेवक का महत्व आदि विषय पर सविस्तार प्रकाश डाला गया। डिविजनल वार्डन राजेश चंद चौधरी ने सभी वार्डनो से आगामी त्यौहारों में ड्यूटी पर तन्मयता के साथ उपस्थित रहने की अपील की। मौके पर स्टाफ आफिसर गोरखनाथ डा. विजय श्रीवास्तव, स्टाफ आफिसर कोतवाली जितेंद्र देव उपाध्याय, आइसीओ संजय श्रीवास्तव, चिरंजीव सिंह रेखी, पोस्ट वार्डेन (आरक्षित) डा. अमरनाथ जायसवाल, डिप्टी पोस्ट वार्डन अभिषेक कुमार, सेक्टर वार्डेन नीलू भारती, केशव मेहरोत्रा, जूली, गोपीचंद, अजय पासवान, कृष्ण कुमार, राजेश्वर, ज्ञानेंद्र चंद्र चतुर्वेदी, इमामुद्दीन अली, मुकेश, सौरभ विशाल आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments