30 दिसंबर से बीबनमऊ जलालपुर में यथार्थगीता पाठ प्रारंभ

 30 दिसंबर से बीबनमऊ जलालपुर में यथार्थगीता पाठ  प्रारंभ 


भारत का न्यूज़ :30 दिसंबर को यथार्थ गीता पाठ प्रारंभ होगा व  एक को समापन  श्री परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के आशीर्वाद स्वरूप नारद भगवान जी का आगमन हमारे निज आवास बीबनमऊ जलालपुर जौनपुर में 1 दिसंबर शाम 12:00 बजे सुनिश्चित हुआ है
यथार्थ गीता पाठ के आयोजक अमित यादव ने

अपील किया की आप सब  आकर के श्रीमद् भागवत यथार्थ गीता का अमृतरस पान करें
 बीबनमऊ जलालपुर जौनपुर
यथार्थ गीता के आयोजक अमित यादव ने कहा कि यथार्थ गीता के नियमित पाठ से  हमारा मन शांत रहता है  और हमारे अंदर के सारे नकारात्मक प्रभाव नष्ट होने लगते हैं  सभी प्रकार की बुराइयों से दूरी खुद-ब-खुद बनने लगती है 
हमारे अंदर का सारा भय दूर हो जाता है 
यथार्थ गीता का उद्देश्य ही परमात्मा के ज्ञान ,आत्मा के ज्ञान और सृष्टि विधान के ज्ञान को स्पष्ट करना है 
यथार्थ गीता वास्तव में चरित्र निर्माण का सबसे बड़ा और उत्तम स्वास्थ्य है
निवेदक अमित यादव बीबनमऊ जलालपुर

कृष्णा यादव (पत्रकार )

Post a Comment

0 Comments