बारात जा रहे टैम्पो पलटने से युवक की गयी जान, चालक घायल

 बारात जा रहे टैम्पो पलटने से युवक की गयी जान, चालक घायल



अधिक शराब पीने से हुआ हादसा, द्वारचार से पहले पसरा मातम
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के घनघनूवाँ गांव में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपत पट्टी से आई बारात के द्वारचार से पहले ही मातम पसर गया। बाराती के घर पहुंचने के चंद कदमों पहले ही टैम्पो पलट जाने से बारात में शामिल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घनघनुवाँ में शादी के समय मातम पसर गया जब शादी में शामिल होने आए भूपतपट्टी के मक्खन लाल सोनकर के पुत्र अरुण सोनकर 35 वर्ष की टैमपो पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। जैसे यह सूचना घरातियों और बारातियों को मिली, तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल ले गये डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शराब का अधिक सेवन करने के कारण टैम्पो चालक तेज गति में लेकर आ रहा था। जैसे ही घनघनूवाँ मोड़ पर पहुंचा कि अधिक गति होने के कारण ब्रेक मारने पर टैम्पो पलट गया। टैम्पो में लगभग 7 लोग सवार थे। घायलों में चालक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वही टैम्पो के दूसरे किनारे पर बैठे अरुण सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments