सीजीआरएफ चेयरमैन को भेंट की गयी स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम्
जौनपुर। दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त चेयरमैन सीजीआरएफ दिल्ली इलेक्ट्रिक सिटी रेगुलेटरी कमीशन सैयद अकबर आब्दी एडवोकेट के दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंचकर शेख नुरुल हसन मेमोरियल सोसायटी जौनपुर के प्रबंधक अली मंज़र डेज़ी ने मुलाकात किया। साथ ही संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट किया। इस दौरान श्री आब्दी ने अपने विभाग के कार्यों के बारे में बताते हुये जौनपुरवासियों की जानकारी लिया। इस अवसर पर जौहर फारूकी एडवोकेट, डा. मूसा, अली औन आदि मौजूद रहे।
0 Comments