खेतासराय सीएचसी के लिये गोरारी में चिन्हित की गयी जमीन

 खेतासराय सीएचसी के लिये गोरारी में चिन्हित की गयी जमीन



खेतासराय, जौनपुर। सोंधी की पीएचसी मिहरावा सीएचसी में शिफ्ट होने से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गोरारी में जमीन तलाश ली है। जमीन को चिन्हित करने के बाद ग्राम प्रधान से प्रस्ताव बनवाकर एसडीएम के पास भेज दिया गया। अब लोगों को सोंधी के निकट गोरारी में सीएचसी बनने की उम्मीद दिख रही है। सोंधी स्थित पीएचसी को सीएचसी बनाने के लिए मिहरावा सीएचसी में शिफ्ट करने के लिए शासन से निर्देश जारी हुआ था। जनहित को देखते हुए इस मुद्दे को उठाया गया तो नगर उद्योग व्यापार मंडल ने सोंधी से पीएचसी न जाने की पहल की। पहल का परिणाम रहा कि स्वास्थ्य विभाग ने खेतासराय के आस—पास ही जमीन की तलाश शुरू कर दी। विभाग ने गोरारी में लगभग डेढ़ एकड़ जमीन चिन्हित कर ग्राम प्रधान संदीप मौर्या से वार्ता की। इस पर प्रधान ने सदस्यों की बैठक करके एक प्रस्ताव पास किया जिसे अप्रूवल के लिए एसडीएम के पास भेज दिया गया है। पीएचसी सोंधी के एमओआईसी डा. रमेश चंद्रा ने बताया कि एसडीएम से अप्रूवल के डीएम के पास प्रस्ताव जाएगा। डीएम से अनुमति मिलने पर गोरारी में सीएचसी बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments