आरके हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड पर दूरबीन से निःशुल्क हुआ आपरेशन
Bharatka News:शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के आरके हास्प्टिल में आयुष्मान कार्ड पर एक युवक के घुटने का आपरेशन दूरबीन से हुआ जिसके बाद वह स्वस्थ होकर अस्पताल परिवार को धन्यवाद दिया। बताया गया कि राजेश कुमार नामक युवक सल्लाहपुर जिला अंबेडकरनगर का है जिसके अनुसार वह पिछले 4 वर्षो से अपने घुटने की समस्या से जूझ रहा था। चलने—फिरने में भी काफी दिक्कत हो रही थी और अधिक समय तक खड़े भी नहीं हो पाता था। तत्पश्चात् उन्हें आरके हॉस्पिटल शाहगंज के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जिस पर वह आयुष्मान मित्र सैफ अली से मिले जहां ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. जे.पी. दूबे की देख—रेख में मरीज का कार्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन कर दूरबीन द्वारा उसका निःशुल्क एवं सफलतापूर्वक घुटने का ऑपरेशन आर्थोस्कोपी किया गया। मरीज सहित परिजनों ने प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना से मिले लाभ पर खुशी जताते हुये अस्पताल परिवार के प्रति आभार जताया।
0 Comments