महिला के गले से चेन खींचकर उचक्के फरार

 

 
महिला के गले से चेन खींचकर उचक्के फरार


महराजगंज। केवटली निवासी एक महिला रविवार को घर से पैदल बाजार में अपनी बेटी के साथ खरीदारी करने गई थी। लौटते समय घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर सुनसान पुल के पास बाइक सवार युवक ने एक गांव का नाम पूछा जिस पर महिला ने अनभिज्ञता जताई। इसी बीच वे महिला के गले से चेन व उसमें लगी लाकेट को छीनकर फरार हो गए।


थाना क्षेत्र के केवटली गांव निवासी राजदेवी(60) पत्नी पंडित रमाकांत शर्मा अपनी पुत्री रेखा के साथ स्थानीय बाजार में कपड़े व घरेलू सामान खरीदने गई थी। वापस लौटते समय घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिया के पास पीछे से एक बाइक सवार दो युवक पहुंचे। एक ने बाइक से उतरकर राज देवी से किसी गांव में जाने का रास्ता पूछा। राज देवी ने कहा कि उन्हें रास्ता नहीं मालूम है। उसके साथी ने राज देवी के गले से करीब 15 ग्राम सोने की चेन व लाकेट छीन लिए, जब तक आसपास के लोग पहुंचते तब तक उचक्के फरार हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। राज देवी के पुत्र रजनीश शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही उचक्कों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments