डीएम ने रात्रि भ्रमण करके जरूरतमन्दों को दिया कम्बल

 
डीएम ने रात्रि भ्रमण करके जरूरतमन्दों को दिया कम्बल

जौनपुर। बढ़ते ठंड एवं गलन को देखते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेडक्रास सोसायटी मनीष वर्मा ने रेडक्रास टीम के सदस्यों के साथ रात्रि भ्रमण कर जनपद में बने रैन बसेरों, रोडवेज बस स्टैंड, सद्भावना पुल, कोतवाली, चहारसू चौराहा, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, असहायों एवं जरुरतमंदों में कंबल का वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव का निरीक्षण भी किया। साथ ही अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि ठंड को देखते हुए और अलाव की व्यवस्था की जाय। कम्बल वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य है कि पीड़ित, असहायों की सेवा करना और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करना। अत्याधिक ठंड से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के गत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, एसडीएम सदर सुनील भारती, एसडीएम नेहा मिश्रा, एसडीएम ऋषभ पुंडीर, अधिशाषी अधिकारी संतोष मिश्र, सचिव रेडक्रास डॉ. मनोज वत्स, कोषाध्यक्ष डॉ संदीप पाण्डेय सहित सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
002

Post a Comment

0 Comments