Jaunpur:जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने सपाजनों संग जौनपुर बन्दी में किया सहयोग

 जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने सपाजनों संग जौनपुर बन्दी में किया सहयोग

Bharatka News:जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण जयसवाल के आह्वान पर जौनपुर बंद का ऐलान किया जिसका समर्थन करते हुए व्यापारियों से दुकान बंद करने के लिए वह कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर आ गये। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील किया कि जीएसटी विभाग की छापेमारी के विरोध में अपनी दुकान बन्द रखें जिसका सभी ने समर्थन भी किया। श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जब से बनी, उसी दिन से व्यापारी वर्ग परेशान हैं। जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को लूटा जा रहा है एवं छोटे व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा के लिए देश में सिर्फ दो व्यापारी अडानी एवं अंबानी हैं जिनको बढाने के लिए वे छोटे व्यापारी को मारने पर तूली है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग ने जिस तरह आज भाजपा सरकार ने खिलाफ ऐतिहासिक बन्दी किया, उससे लग रहा है कि अब भाजपा सरकार के उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को बताने के लिए व्यापारी तैयार बैठा है। व्यापारी के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के लोग सडक़ से लेकर सदन तक हमेशा साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर श्रवण जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश यादव सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments