ठण्ड में हुआ छाती में अचानक दर्द ,जाने ज्यादातर लोगो के मौत की क्यों बनी वजह :डॉक्टर हर्ष विक्रम सिंह

ठण्ड में हुआ छाती में अचानक दर्द ,जाने ज्यादातर लोगो के  मौत की क्यों  बनी वजह :डॉक्टर हर्ष विक्रम सिंह 



भारत का न्यूज़ :(जौनपुर ) आज पत्रकार अमित श्रीवास्तव से बात करते हुए  डॉक्टर हर्ष विक्रम सिंह (देव हॉस्पिटल )ने बताया की ठण्ड में अचानक हुए सीने के दर्द  से हुयी काफी  लोगो की हुयी मौत  ,डॉ सिंह ने बताया की  मौसम में आप देखेंगे कि बहुत सारे  स्ट्रोक के मरीज मिलेंगे जिनके छाती में दर्द अचानक से हुआ और कोलैप्स कर गए |   

डॉ सिंह ने बताया की  कुछ दिन पहले बहुत खतरनाक ठंडी पड़ी थी उस समय ज्यादातर लोगो की मौत की वजह बना स्टोक डॉ सिंह ने बताया  उस समय 

ऐसा हुआ क्यों?  

 डॉ सिंह ने बताया की हम कभी लिपिड प्रोफाइल तरफ ध्यान देते हैं लिपिड प्रोफाइल हमारा कैसा रहा है, कितना डिस्टरबैंस में हैं? वे क्लास ट्वेल्व बर्ड, है कम हो रहा है और ये चीज़े बहुत सिग्निफिकेन्ट होती है और इसकी इजाज़त नहीं करते तो अगर आप अपने चिकित्सक से कॉन्सर्ट में है तो उनसे जरूर कही कि आपकी लिपिड प्रोफाइल की जांच कराएं जो भी पेशेंट अगर डायबीटिक हैं या जिनको हाइपर टेंशन है या किडनी की बीमारी है तो अपने लिपिड प्रोफाइल को भी रखें क्योंकि ये चीज़े बहुत समस्या आजकल पैदा कर रही है तो इस पर ध्यान रखें और स्वास्थ रहे |  | 

Post a Comment

0 Comments