Jaunpur:ग्रंथ के अपमान पर धर्म रक्षा आन्दोलन के कार्यकर्ता आक्रोशित

 ग्रंथ के अपमान पर धर्म रक्षा आन्दोलन के कार्यकर्ता आक्रोशित

Bharatka News:जौनपुर। धर्म रक्षा आंदोलन के समर्थकों ने बुधवार को 5वें दिन का कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच आन्दोलन के संचालक चंद्रमणि पांडेय ने सभी नेताओं पर तीखा प्रहार किया जो आधी अधूरी जानकारी के आधार पर धार्मिक ग्रंथों का अपमान करते हैं। सभी वक्ताओं ने श्रीरामचरितमानस के अपमान पर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही ऐसा अपराध करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विकास पांडेय, राम नगीना यादव, आरपी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, अतुल शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments