चिकित्सक धन के लिए नहीं बीमारियों से मुक्ति के लिए लगाता है शिविर


 चिकित्सक धन के लिए नहीं बीमारियों से मुक्ति के लिए लगाता है शिविर 

समाजसेवी एवं उद्योगपति स्व0 त्रिभुवन सिंह की स्मृति में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, हजारों हुए लाभान्वित
जौनपुर। प्रख्यात समाजसेवी एवं जाने-माने उद्योगपति स्व0 त्रिभुवन सिंह की स्मृति में रविवार को करंजाकला विकास खंड के अन्तर्गत  ग्रामसभा अतरही के प्राथमिक विद्यालय पर विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथि के रूप में पधारे मडिय़ाहूं विधायक डा0 आरके पटेल एवं जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डा0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथि द्वय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज त्रिभुवन सिंह की पॉचवीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के इस प्रांगण में पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश के कोने-कोने से माने-जाने दर्जनभर से अधिक विभिन्न रोगों के चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए उपस्थित हैं। कोई भी चिकित्सक धन के लिए नहीं बीमारियों से मुक्ति के लिए शिविर लगाता है। गंभीर रूप से बीमार मरीज ठीक होकर जाते हैं तो उनकी असली फीस वही होती है। चिकित्सक अपना कीमती समय निकालकर इस तरह के आयोजनों में समय देता है तो जनता को भरपूर सहयोग देना चाहिए। त्रिभुवन सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे, उनका तकनीकी शिक्षा में भी बड़ा योगदान रहा। उनका पूरा जीवन समाजसेवा एवं गरीबों के लिए समर्पित रहा। उनके सपनों को गवर्मेन्ट आईटीआई सिद्दीकपुर के चेयरमैन नितेश सिंह एवं जिले के प्रख्यात नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा0 जयेश सिंह पूरा कर रहे हैं। उनके बताएं सद्मार्गों पर हम सभी चलें तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। करंजाकला ब्लाक के प्रमुख सुनील यादव मम्मन ने कहा कि आज हमें इस बात की खुशी है कि यह सेवा कार्य विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जारी है। ऐसे में हम सभी चिकित्सक बंधुओं को उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा दिलाते हैं कि आप इसी तरह अपनी सेवाएं देते रहिए मेरे द्वारा जो भी हो सकेगा हर संभव मदद की जाएगी। मेले के आयोजक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा0 जयेश सिंह ने अथिति के रूप में पधारे विधायक डा0 आरके पटेल को राजनेता के साथ कुशल सर्जन बताया। जबकि डा0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह को अभिभावक की उपाधि दी। तथा सभी चिकित्सकों को कीमती समय देने के लिए दिल से आभार जताया। शिविर में राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट लखनऊ के एसोसिएट प्रोफेसर एवं किडनी ट्रांसप्लांट व यूरो सर्जन डा0 संजीत सिंह, लखनऊ के ही जेरियाट्रिक न्यूरो साइंस डिपार्टमेन्ट के एसोसिएट प्रोफेसर तथा प्रख्यात फेलो व न्यूरो-मानसिक तथा अल्जाइमर रोग विशेषज्ञ डा0 शैलेन्द्र मोहन त्रिपाठी, डा0 अंशुमान राय चर्मरोग विशेषज्ञ व एसोसिएट प्रोफेसर गवर्मेन्ट मेडिकल कालेज आजमगढ़, वाराणसी की प्रख्यात स्त्री एवं नि:संतानता रोग विशेषज्ञ डा0 रजनी चौरसिया, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डा0 अभय सिंह, वाराणसी के जाने-माने चीफ इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट डा0 उत्पल शर्मा, अपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी (गुर्दा रोग व डायलसिस विशेषज्ञ) डा0 संदीप देशमुख एवं फेलो ज्वान्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जरी कंसलटेंट मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के विख्यात चिकित्सक डा0 उत्तम सिंह, दृष्टि हॉस्पिटल चाँदपुर के आई सर्जन डा0 वीरेन्द्र कुमार यादव, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा0 ममता यादव, दंत रोग विशेषज्ञ डा0 गौरव मौर्य, मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ डा0 शशिकांत यादव आदि चिकित्सकों ने अपनी-अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर एम्स, अपोलो, मैक्स आदि बड़े अस्पतालों के मरीज भी उपस्थित होकर हृदय, यूरो सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ, गुर्दा रोग एवं डायलिसिस, घुटना, कुल्हा प्रत्यारोपण, कैंसर, अल्जाईमर, पार्किसन के सुपर स्पेशलिस्टों से परीक्षण करवाकर शिविर का पूरा लाभ उठाया। मेले में ब्लड शूगर, रक्त की जाँच, ईसीजी, हड्डी की मजबूती की जांच के साथ दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। प्रात: नौ से दोपहर एक बजे तक लगे इस शिविर में हजारों मरीज लाभान्वित हुए। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 वीरेन्द्र यादव ने बताया कि जो भी मरीज शिविर में भाग लिए वह दो सप्ताह तक हॉस्पिटल आकर नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं। शहर के अम्बेडकर तिराहा, दीवानी कचहरी रोड स्थित त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल की तरफ से लगे इस शिविर में बृज भूवन सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान राम कुमार सिंह, श्याम कन्हैया सिंह, नितेश सिंह इंजीनियरिंग वक्र्स के चेयरमैन नितेश सिंह, राधेश्याम सिंह, यूके गिरी, बीएन सिंह, दिनेश चन्द्र शर्मा, पीसी तिवारी, संकठा प्रसाद पाण्डेय, इन्दर सिंह, प्रदीप सिंह, सूर्यांश सिंह, सुधाकर सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, अमरजीत सिंह, राम औतार सिंह, दयाशंकर सिंह, डा0 हेमन्त सिंह, सांवले सिंह, अभिमन्यू सिंह, डा0 जंग बहादुर सिंह, लाल साहब सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 अंजना सिंह, राजेश सिंह, डा0 आशीष सिंह, अस्पताल के प्रबंधक आशीष शुक्ल, श्रीनिवास, डा0 उदय सिंह, अजय पाठक, नीतीश सिंह,  सूरज उपाध्याय, सौरभ शुक्ल, अजय मिश्र, डा0 बिपिन सिंह, डा0 सुधीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, डा0 सतीश सिंह, संजय सिंह, सुबाष यादव, विनोद सिंह, राधेश्याम, शुभम, सौम्या पटेल, मनीष यादव, सचिन यादव, नेहा यादव, ऐमिका, अर्चना, योजना, सुनील कुमार, अरविन्द आदि लोग मौजूद रहे। शिविर का संचालन सलमान शेख ने किया। अंत में आए लोगों के प्रति बृज भूवन सिंह ने आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments