होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं: एसपी पाण्डेय


 होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं: एसपी पाण्डेय

चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज ने अराजक तत्वों को दी चेतावनी
जौनपुर। होली पर्व पर असामाजिक तत्त्वों व हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। त्योहार को देखते हुए प्रशासन पहले से ही एलर्ट है। उक्त बातें चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज एसपी पाण्डेय ने अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन करते हुये कही। बाजार सहित आस—पास भ्रमण करते हुए लोगों से सहयोग व आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील करते हुये उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी। अपने सहयोगियों को निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि होली पर अफवाह फैलाने वालों अथवा शांति भंग करने की नियत से जान—बूझकर कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शराब, भांग आदि का सेवन करते हुए सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के प्रति कठोर कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि जनपद के लाइन बाजार थाने से स्थानांतरण होकर मुफ्तीगंज चौकी का कार्यभार मिलते ही चौकी प्रभारी ने हर त्योहार आदि को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बड़ी ईमानदारी से अपने कार्य को करते हुए जनता के बीच श्री पाण्डेय का अलग पहचान है जिससे लोगों में उनके प्रति एक आशा बनी रहती है कि जब तक चौकी मुफ्तीगंज पर ऐसे कर्मट दरोगा रहेंगे, बाजार सहित आस—पास के क्षेत्रों का माहौल शान्तिमय रहेगा तथा त्योहार आदि भी अच्छे से सम्पन्न होंगे।

Post a Comment

0 Comments