Jaunpur:कन्या पूजन के साथ 9 दिन के व्रत का हुआ पारण

 कन्या पूजन के साथ 9 दिन के व्रत का हुआ पारण

Bharatka News:जौनपुर। चैत्र नवरात्रि की नवमी के दिन जगह—जगह कन्या पूजन किया गया। इसी क्रम में मन्दिरों एवं घरों में कलश रखकर पूरे 9 दिन पूजन—अर्चन करने वाले भक्तों ने कन्या पूजन किया। देखा गया कि ऐसे भक्तों ने 9 कन्याओं के साथ भैरो बाबा के रूप में एक बालक का विधि—विधान से पूजन—अर्चन करके आशीर्वाद लिया। साथ ही हलुआ, पूड़ी, चना, केला, सब आदि का प्रसाद वितरित किया। इसी क्रम में नगर के शेषपुर मोहल्ले में समाजसेविका विदिशा जायसवाल ने माता रानी के रूप में 9 कन्याओं एवं भैरो बाबा के रूप में एक बालक का पूजा—पाठ किया। साथ ही चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेने के साथ ही अन्न ग्रहण करके 9 दिन के व्रत का पारण किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments