15 वर्षों से चेयरमैन रहे संजय जायसवाल ने किया जनसम्पर्क

 
15 वर्षों से चेयरमैन रहे संजय जाय
सवाल ने किया जनसम्पर्क


मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजय जायसवाल उर्फ गुड्डू द्वारा जबर्दस्त जनसम्पर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री जायसवाल ने कृपाशंकर नगर वार्ड में भ्रमण करके सभी लोगों से सम्पर्क करते हुये आशीर्वाद लिया। इस दौरान लगातार 15 वर्षों तक चेयरमैन रहे श्री जायसवाल ने कहा कि इस बार शेष पड़े सभी विकास कार्य भी होंगे। इस अवसर पर श्री जायसवाल के साथ अभय जायसवाल, विमल जायसवाल, लल्लू किन्नर, सूरज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments