केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को सुबह 6.20 मिनट पर खोले
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। मंगलवार को सुबह 6.20 मिनट पर कपाट खोले गए। इस अवसर पर पूजा अर्चना और मंत्रोच्चारण किया गया। अपडेट जारी है---
खुशखबर। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। मंगलवार को सुबह 6.20 मिनट पर कपाट खुला। केदारनाथ धाम कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 कुंतल फूलों से सजाया गया है। करीब आठ हजार श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की पावन बेला के साक्षी बने। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। अब बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। अक्षय तृतीया के अवसर वैदिक मंत्रोच्चारण पूजा-अर्चना के बाद सर्वथा सिद्धि योग में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ गंगोत्री धाम के कपाट 12.35 और यमुनोत्री धाम के कपाट 12.41 पर खोले गए। इसके साथ ही चार धाम की यात्रा का शुभारंभ हो गया। गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से विशेष पूजा अर्चना की गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगोत्री धाम के कपाटोद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
0 Comments