केराकत नगर का सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य: मीना साहू
केराकत, जौनपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगा दिया है। स्थानीय नगर निकाय सीट से सपा प्रत्याशी मीना साहू जनता के बीच जाकर वोट मांग रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता दोबारा मौका देती है तो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हुए केराकत नगर का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही हूं। उन्हें हर वर्ग के लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। यह चुनाव वह नहीं बल्कि केराकत नगर की जनता स्वयं लड़ रही है। जनता दोबारा केराकत में साइकिल को जिताने का काम करेगी।
इस अवसर पर सोनू पाण्डेय, अजय यादव, प्यारे लाल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments