सोमवार को PM मोदी का एक और तूफानी दौरा, 36 घंटे में 5300 किमी यात्रा, 7 शहरों में 8 कार्यक्रम

 सोमवार को PM मोदी का एक और तूफानी दौरा, 36 घंटे में 5300 किमी यात्रा, 7 शहरों में 8 कार्यक्रम


bharatka news:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तूफानी दौरों के लिए जाने जाते हैं। चुनावों के दौरान भी उन्होंने एक ही दिन में कई सभाओं को संबोधित किया। इसी तरह का तूफानी कार्यक्रम सोमवार 24 अप्रैल से शुरू होने वाला है। पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को करीब 36 घंटों के दौरे में 5300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस दौरान वो 7 अलग-अलग शहरों में आयोजित 8 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी दिल्ली से मध्यप्रदेश होते हुए दक्षिण में केरल और पश्चिम में सिल्वासा तक जाएंगे।

  • पीएम मोदी 24 अप्रैल की सुबह यात्रा शुरू करेंगे और लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय कर मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचेंगे।
  • इसके बाद पीएम रीवा जाएंगे, जहां वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
  • फिर पीएम वापस खजुराहो आएंगे और करीब 1700 किमी दूर कोच्चि पहुंचेंगे, जहां युवम कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे।

  • कोच्चि में पीएम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
  • 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी लगभग 190 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कोच्चि से तिरुवनंतपुरम की यात्रा करेंगे।
  • वहां से पीएम मोदी 1570 किलोमीटर दूरी तय करते हुए सिल्वासा जाएंगे, जहां वो नमो मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

  • इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी देवका सीफ्रंट के उद्घाटन के लिए दमन जाएंगे।
  • जिसके बाद वह करीब 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सूरत जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments