बीएसए ने किया समर कैंप का उद्घाटन
Bharatka News: जौनपुर: नगर के रघुवंशी अंपायर होटल में फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट एवं जारा इवेंट द्वारा आयोजित समर कैंप का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने रिबन काटकर किया संस्था की डायरेक्टर मिनाज शेख ने बताया की यह कैंप 3 मई से 3 जून तक चलेगा जिसमें बच्चों और महिलाओं को डांस गिटार ढोलक मोटिवेशनल क्लास आदि सिखाया जाएगा कैंप समापन के दौरान सीखें हुए प्रतिभागियों के लिए मंच पर किड्स डांस कंपटीशन एवं किड्स फैशन शो का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएससी जौनपुर ने कहा हमारे जीवन में शिक्षा खेलकूद एवं कला सभी महत्वपूर्ण है बच्चों को हर क्षेत्र में नंबर वन रहना चाहिए और सभी अच्छी चीज सीखनी एवं पढ़नी चाहिए और अभिभावकों को भी आज के परिवेश में अपने बच्चों को हर क्षेत्र में सपोर्ट करने की जरूरत है जनपद में समय-समय पर ऐसे आयोजन करने के लिए सलमान शेख और उनकी टीम को बधाई कार्यक्रम का संचालन कोरियोग्राफर सलमान शेख ने किया आभार हर्षवर्धन रघुवंशी ने किया इस अवसर पर डॉक्टर एस के सिंह डॉक्टर प्रियंवदा सिंह कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू खुशबू यादव रागिनी मोरिया वैभव गुप्ता आशीष श्रीवास्तव डॉ सुधांशु टंडन डॉ स्मिता टंडन मिता अग्रहरी वंशिका सिंह ज्योति श्रीवास्तव गायत्री जयसवाल राहुल सिंह राहिल राहिल शेख इमरान खान विजय उपाध्याय के अलावा बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे
0 Comments