इस हफ्ते कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी

 दिल्ली और बिहार में पूरे हफ्ते बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल


news:समूचे देश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की दस्तक के बाद भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से लेकर पश्चिम तक गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस हफ्ते कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। IMD ने अनुमान में बताया कि सोमवार से लेकर रविवार तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है।


दिल्ली में पूरे हफ्ते होगी बारिश

दक्षिण पश्चिम मानसून का असर समूचे देश में दिखने लगा है। आज 02 जूलाई को मानसून ने पूरे देश में दस्तक दे दिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में IMD के अनुमान मुताबिक इस हफ्ते खूब बारिश होगी। तापमान में गिरावट दिखेगा। बारिश की संभावना को देखते हुए IMD ने दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

बिहार के कई जिलों में इस हफ्ते हो सकती जमकर बारिश

मई और जून के महीने में प्रचंड गर्मी की मार झेल रही बिहार के जनता के लिए जुलाई का पहला हफ्ता काफी खुशनुमा रहने वाला है। बिहार में आने वाले पांच दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।

अगले 24 घंटे की बात करें तो उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व के हिस्सों में सबसे अधिक बारिश दर्ज होने की उम्मीद है। IMD की माने तो, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, किशनगंज, सरहसा, सुपौल और अररिया जिलों के कई हिस्सों में भारी और भारी से भारी बारिश होने तक की संभावना है। किसानों को इस बारिश से काफी मदद मिल सकती है।

बिहार में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात की चपेट में आने से हुई मौत पर उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में बिहार सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं।


इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, आंध्र प्रदेश के कुछ चुनिंदा हिस्सों, ओडिशा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ मराठवाड़ा, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान में कम बारिश होने की अनुमान लगाई गई है।


गुजरात बारिश से बेहाल, तीन दिन में 11 की मौत

गुजरात में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से सात जिलों में बाढ़ के हालात हैं। सड़कों के पानी में डूब जाने और टूट जाने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। भारी बारिश के चलते तीन दिनों में 11 लोगों की जान जा चुकी है।

NDRF और SDRF की टीमें बाढ़ में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ के हालत पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मुश्किल वक्त में राज्य की जनता के साथ हैं। हर संभव मदद की जाएगी।

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड को लेकर अलर्ट

भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड के लामबगड़ में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा आने के बाद से ही बद्रीनाथ राजमार्ग बंद हो गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिन भारी बारिश और लैंडस्लाइड का भयंकर खतरा बना हुआ है। ऐसे में यहां के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

यूपी में ऐसा रहेगा पूरे हफ्ते मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के हर हिस्से में मानसून का आगमन हो गया है। आज राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पूरे दिन बूंदाबांदी के साथ साथ कुछ जगहों पर झमाझम बारिश भी हो रही है। लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में भी तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई के पहले सप्ताह में हर दिन राज्य में कहीं न कहीं बारिश होने की संभावना है। 7 जुलाई तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अनेक स्थान पर बारिश की संभावना है।

IMD एक अनुमान के मुताबिक कल यानी 4 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी के सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा IMD ने बताया कि 5 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर गर्जना के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments