बच्चों लेकर पत्नी हुई फरार, पति परेशान

 बच्चों लेकर पत्नी हुई फरार, पति परेशान


सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सखोई गांव निवासी योगेंद्र प्रजापति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी का किसी और के साथ काफी दिनों से चक्कर चल रहा था। मैं अपनी रोजी रोटी के लिए बाहर जाकर कमा रहा था। मेरी पत्नी मुझसे एक महीने से बातचीत नहीं कर रही थी। शनिवार को वह अपने आशिक के साथ बच्चों सहित कहीं भाग गई। जब जानकारी हुई तो मैं अपने गांव आया तो देखा कि उसका आशिक प्रतिदिन यहां आता था। मेरी पत्नी कहती थी कि मुझको छोड़ दो। आपकी माँ मुझसे झगड़ा करती है। मेरी शादी 2013 में पराऊगंज के पहाड़ी पट्टी गांव में हुई थी। मेरे पास दो बच्चों है। एक का नाम शिवानी 6 वर्ष एवं दूसरी का नाम आरती 3 वर्ष है। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है।

Post a Comment

0 Comments