अजय कुमार मिश्रा यूटा के नए ब्लॉक संयोजक
Bharatka News:जौनपुर। यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन यूटा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने जनपदीय उपाध्यक्ष व मङियाहू ब्लॉक अध्यक्ष डॉ हेमंत सिंह को संगठन के पद दायित्व प्रभार से मुक्त कर दिया। डॉ हेमंत सिंह काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनके स्थान प प्राथमिक विद्यालय वकिया के शिक्षक अजय कुमार मिश्र को ब्लॉक का नया संयोजक नियुक्त किया गया । कंपोजिट विद्यालय सुदनीपुर विनोद कुमार यादव एव शीतलगज के राधे मोहन तिवारी व डॉ विपिन मिश्रा को सह-संयोजक नियुक्त किया। प्राथमिक विद्यालय सलारपुर रामनगर के शिक्षक प्रवेश चंद पाल को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया और सबको अपने दायित्वों को जिम्मेदारी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का संकल्प दिलाया।
0 Comments