वैदिक अस्पताल का हुआ भव्य उद्घाटन
तमाम योग चिकित्सक देंगे सेवा: चौहान
जौनपुर। शहर के लखनऊ हाईवे पर मल्टी स्पेशलिटी वैदिक हॉस्पिटल खुला जिसका उद्घाटन रविवार को हुआ जहां बताया गया कि अस्पताल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध हैं। डॉ विवेक शुक्ला, डा. एके आनंद, डॉ अमित कुमार, डा. अली, डा. डीके जायसवाल और डा. एस के श्रीवास्तव विभिन्न अलग-अलग विभागों को देखेंगे जहां डॉ शशिप्रिया सिंह की विशेष भूमिका देखने को मिली। बताया गया कि अस्पताल का मैनेजमेंट लगभग 20 साल पुराना है। विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों मुक्त सेवा शिविरों इत्यादि कार्यक्रमों में हॉस्पिटल का मैनेजमेंट हमेशा अग्रणी रहा है। अस्पताल के मुख्य सहयोग डॉ एमके चौहान हैं जो कीडी एमडी नेस्थीसिया हैं। उन्होंने बताया कि हड्डी, यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, दांत, मुख, प्रसूति, बाल सहित अन्य रोगों के उपचार एवं सर्जन अस्पताल में उपलब्ध है। डा. एमके चौहान ने बताया कि अस्पताल में अस्पताल में सभी प्रकार की जांचों की सुविधा उपलब्ध है तथा भविष्य में आयुष्मान कार्ड से भी उपचार होंगे। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
0 Comments