एक साल में एक लाख के बना दिए 7.42 लाख, इस शुगर कंपनी ने निवेशकों के जीवन में घोली मिठास

 एक साल में एक लाख के बना दिए 7.42 लाख, इस शुगर कंपनी ने निवेशकों के जीवन में घोली मिठास


नई दिल्ली: पिछले 1 साल में 3.26 के लेवल से निवेशकों की पूंजी को ₹26.15 तक बढ़ा देने वाली गायत्री शुगर लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 1 साल की अवधि में 574 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. करीब 153 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली गायत्री शुगर लिमिटेड के शेयर इसके साथ ही 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. गायत्री शुगर के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 2.91 रुपए है. गायत्री शुगर में प्रमोटर अपने हिस्सेदारी लगातार बढ़ा रहे हैं.

माइक्रो कैप कंपनी गायत्री शुगर के शेयर पिछले साल अक्टूबर में ₹3 के निचले स्तर को छू गए थे. इस साल अक्टूबर में यह 26.15 रुपए पर पहुंच गए हैं. अगर किसी निवेशक ने पिछले साल गायत्री शुगर के शेयरों में ₹1,00,000 का निवेश किया होता तो उनकी पूंजी अब तक 7.42 लाख रुपए बन जाती.

हैदराबाद की माइक्रो कैप चीनी कंपनी गायत्री शुगर साल 1995 में स्थापित हुई है. कंपनी इंदिरा सुब्रह्मण्यम रेड्डी, संदीप रेड्डी और सरिता रेड्डी के नेतृत्व में चल रही है. क्रिस्टल शुगर और रेक्टिफाइड स्पिरिट के साथ एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल बनाने वाली गायत्री शुगर के शेयरों ने निवेशकों को छोटी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.

गायत्री शुगर में प्रमोटर की हिस्सेदारी 54.63 फीसदी थी जिसे उन्होंने बढ़ाकर अब सितंबर तिमाही के आखिर में करीब 60 फ़ीसदी कर लिया है. गायत्री शुगर के शेयर ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 8 फीसदी जबकि एक महीने में 35 फीसदी और 6 महीने में 513 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

इस साल 1 मार्च 2023 को गायत्री शुगर के शेयर ₹3 के निचले स्तर पर चले गए थे जहां से निवेशकों की पूंजी करीब 800 फ़ीसदी बढ़ चुकी है. गायत्री शुगर ने 50 साल के अपने कामकाजी इतिहास में शुगरकेन क्रसिंग कैपेसिटी 6000 टन से बढ़ाकर 7000 टन कर ली है. गायत्री शुगर की डिस्टलरी और को जेनरेशन यूनिट की कैपेसिटी 45 किलोमीटर रोजाना और 25 मेगावाट तक है.


Post a Comment

0 Comments