हनुमान घाट के शेष भागों में जल्द होगा नये घाटों का निर्माण: राज्यमंत्रीजौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव सोमवार को नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गोमती नदी के किनारे बन रहे गोमती रिवर फ्रंट का निरक्षण किया। बता दें कि इस परियोजना के अंतर्गत सद्भावना पुल से हनुमान घाट होते हुए बजरंग घाट तक रिवर फ्रंट का निर्माण कर चल रहा है। राज्यमंत्री ने निर्माण एजेंसी के अधिकारी व कॉन्टैक्टर को जल्द से जल्द काम करने का निर्देश दिया। साथ ही आगे कहा कि रिवर फ्रंट के निर्माण के साथ हनुमान घाट के शेष भाग विन्ध्यवासिनी मन्दिर तक नए घाट के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट से अति शीघ्र करने की प्रक्रिया चल रही है जिसका काम अति शीघ्र प्रारंभ होगा। हनुमान घाट के शेष भाग में नए घाटों के निर्माण और सौंदर्यीकरण से नगरवासियों को लाभ मिलेगा और पर्यटन की दृष्टि से भी जनपद को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, सभासद सिप्पिन सिंह, सत्येन्द्र सिंह मुन्ना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments