राम—केवट संवाद सुनकर श्रोतागण हुये भाव-विभोर
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत गोपीपुर गांव में 176 वर्ष से हो रही ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में रविवार की रात की रामलीला में रामकेवट संवाद, सीता हरण लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। सोमवार रात की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने फीता काटकर व विशिष्ट अतिथि अवनीश चौबे ने राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतारकर किया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अंदर समाहित करना चाहिए और सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। रामलीला मंचन में राम—केवट संवाद में ‘मांगी नाव न केवट आना कहहूं तुम्हार मरम न हम जाना’ संवाद सुनकर पंडाल में श्रोता भावुक हो उठे। केवट भगवान राम के वन जाते समय प्रभु राम से यह बात कहता था। राजा दशरथ ने कैकेयी के चारों वचनों को पूरा करने के लिए राम वन गमन को विवश हो जाते हैं। तब राम से खुद वनगमन का प्रस्ताव मान लेते हैं। महाराज दशरथ को समझाते हैं और सीता व लक्ष्मण के साथ स्वयं मंत्री सुमंत के साथ प्रस्थान कर जाते हैं। अयोध्या की सीमा से सुमंत को वापस कर देते हैं और उसके बाद खुद वहीं से पैदल चलकर नदी के पास पहुंचते हैं। नदी पार करने के लिए केवट को बुलाया। केवट आने पर प्रभू राम को पहचान जाता है और नदी पार कराने से मना कर देता है। प्रभू राम कारण पूछते हैं तो केवट कहता है कि आपको बैठाने से मेरा नौका औरत बन जायेगी तो मैं क्या करूंगा, इसलिए आपके पांव को पखारने के बाद ही बैठा सकता हूं। फिर प्रभु राम के सहमत से वह उनके पांव को पखार कर नौका में बैठाकर नदी पार कराया। यह मंचन देख दर्शक भाव-विभोर हो गये। दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाये जिससे पूरा पण्डाल भक्तिमय हो गया। दूसरे दृश्य में रावण द्वारा सीता का हरण मंचन हुआ और उसी दौरान मां सीता को बचाने के लिए जटायूं और रावण का युद्ध हुआ जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। रामलीला का संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट व अमित सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक संतोष सिंह, उप प्रबंधक अमित सिंह, अध्यक्ष अखिलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विपिन सिंह, सत्यपाल सिंह, डायरेक्टर मनोज सिंह, सूर्यभान सिंह, महामंत्री शिवशंकर सिंह, जैकी सिंह, हरिकेश सिंह, अभयराज सिंह, अनिकेत सिंह, संजू गुप्ता, हीरा गुप्ता, अनिल सिंह, टोनू सिंह, विपिन सिंह, छोटे लाल सिंह मास्टर, रजनीश चौबे, अनुज सिंह, भीम यादव, शैलेश यादव, हीरा लाल गुप्ता, प्रधान आरती अखिलेंद्र सिंह, सूचना मंत्री वन्देश सिंह, प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।002
0 Comments