21000 दीपों से रोशन होगा मां प्रतिमा विर्सजन घाट

 
21000 दीपों से रोशन होगा मां प्रतिमा विर्सजन घाट

जौनपुर। आस्था एवं विश्वास की अद्भुत देवस्थली नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विर्सजन घाट नखास पर गुरूवार को श्री देव दीपावली समिति प्रतिमा विर्सजन घाट नखास की बैठक नवयचनित अध्यक्ष निशाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर बताया गया कि 26 नवम्बर दिन रविवार को भव्य देव दीपावली महोत्सव के आयोजन को विराट एवं भव्य रूप देते हुए प्रातः 11 बजे से बच्चों द्वारा उनकी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रंगोली का कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। बच्चों की रंगोली का निर्णायक मण्डल द्वारा मूल्यांकन करने के उपरान्त पुरस्कृत (नगद, ट्राफी, प्रमाण पत्र) किया जायेगा। कार्यक्रम के अगले चरण में नवदुर्गा शिव मंदिर में स्थापित मां के नौ रूपों का पूजन होने के बाद मंदिर परिसर में स्थापित 26 आराध्य देवी-देवताओं के गर्भ गृह की फूलों एवं लाइटिंग से सज्जा की जायेगी। सायं काल 5 बजे से सांस्कृति कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। तत्पश्चात् मां आदि गंगा गोमती के तट पर मां गोमती की पूजन-अर्चन कर महाआरती एवं प्रसाद की वितरण किया जायेगा। बैठक में संरक्षक महेन्द्र देव विक्रम, राधेकृष्ण ओझा, संतोष सिंह, निखिलेश सिंह, शशांक सिंह, मोती लाल यादव, रजनीकान्त द्विवेदी, मनीष देव, विशिष्ट सदस्य अतुल प्रताप सिंह, डा. नितीश सिंह, लालचन्द निषाद, विनोद सिंह, रवि अग्रहरि, कार्यक्रम संयोजक विजय गुप्ता, दिलीप सिंह, रत्नेश सिंह, राजन अग्रहरि, आनन्द अग्रहरि, शनि जायसवाल, चन्द्रशेखर गुप्ता, राम प्रकाश यादव, रूपेश सिंह, संजय विश्वकर्मा, संजय मोदनवाल, मयंक मिश्रा, श्रीपाल यादव, चन्दन यादव, शैलेन्द्र मिश्रा, सर्वेश यादव, अरविन्द यादव, करन बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार नवचयनित महासचिव अमित गुप्ता ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments