दिवाली पर मथुरा में बड़ा हादसा, पटाखा बाजार में कई दुकानें जलकर खाक

 

दिवाली पर मथुरा में बड़ा हादसा, पटाखा बाजार में कई दुकानें जलकर खाक



bharat ka news:देश में दीपावली की धूम है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा से आग लगने की खबर सामने आई है। वहीं, गाजियाबाद के नंदग्राम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक स्क्रैप गोाम में आग लग गई।

पटाखा बाजार में लगी आग, कई झुलसे

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मथुरा के गोपाल बाग में पटाखा बाजार में रविवार को भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में कई दुकानें जलकर खाक हो गई। कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। मुख्य मेडिकल अधीक्षक डॉ. मुकुंद बंसल ने कहा कि हम जले हुए युवाओं को चिकित्सा उपचार उपलब्ध करा रहे हैं।

स्क्रैप गोदाम में लगी आग

वहीं, गाजियाबाद के नंदग्राम के दुर्गा मंदिर के बाद दोपहर 1 बजे स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। छह फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूरत में भी आग की घटना

सूरत के अडाजन इलाके में गेलेक्सी सर्कल के पास एक होटल की चौथी मंजिल पर आ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।





Post a Comment

0 Comments