बोस जयन्ती पर निकाली गयी मानव श्रृंखला
.jpeg)
जौनपुर। “शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह-2024 के अन्तर्गत नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर “मानव श्रृंखला” को जिलाधिकारी अनुज झा व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया”। शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह-2024 के अन्तर्गत नेता जी की जयन्ती पर “मानव श्रृखला” को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 बृजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र कुमार, आरआई आरटीओ अशोक श्रीवास्तव, सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी रमेश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात/सदर देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला व समस्त उपनिरीक्षक यातायात की उपस्थिति में पूर्वान्ह 11 बजे से कक्षा 8 से 12 तक के विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के साथ स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, एन0जी0ओ0, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी एवं स्काउट गाइड ने “मानव श्रृंखला” का निर्माण किया। श्रृंखला में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रृंखला में करीब 1000 छात्रों ने भाग लिया साथ ही करीब 500 जनता के लोगों ने भाग लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभी लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात जागरुकता से संबंधित शपथ दिलवायी। साथ ही टीडी कॉलेज से करीब ढाई सौ एनसीसी बच्चे वॉलिंटियर्स ग्रुप में सड़क सुरक्षा में सहयोगी की भूमिका में रहे। यह मानव श्रृंखला करीब 5 किलोमीटर तक अनेक मार्गों में शहर में बनाई गयी।
0 Comments