आज मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे राम लला
bharatka news: अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का ( Pran Pratistha ritual) बुधवार को दूसरा दिन है। आज का दिन हर राम भक्त के बहुत महत्वपूर्ण है। आज राम लला पहली बार राम मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे।
शुभ मुहूर्त में परिसर में प्रवेश कराया जाएगा। बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन दोपहर 1 बजकर 20 मिनट से 1 बज कर 28 मिनट के बीच सरयूजी से जल यात्रा आरंभ होगी। कुल नौ कलशों में जलभर कर आचार्यगण व यजमान सरयू के सहस्त्रधारा घाट से रामजन्मभूमि परिसर में अनुष्ठान के निमित्त निर्मित मंडप तक जाएंगे। सरयू तट पर ही तीर्थ पूजन भी होगा।
इससे पहले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पहले दिन प्रथम यजमान के रूप में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र व उनकी पत्नी उषा मिश्रा पूजन पर बैठे। इससे पूर्व भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ की उपस्थिति में आचार्यों ने सरयू के सहस्त्रधारा घाट पर यजमान डॉ. अनिल मिश्र को शाम करीब चार बजे दशविधि स्नान कराया।
22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। निमंत्रण पत्र मिलने के बाद शरद पवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा होने के बाद मैं स्वतंत्र रूप से समय निकालकर दर्शन के लिए आऊंगा और तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा।
रामायण सीरियल से ख्याति पाने वाले अभिनेता अरुण गोविल, सुनील लाहिड़ी और दीपिका चिखलिया प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने 22 जनवरी को अयोध्या आएंगे। तीनों कलाकारों ने अपने एल्बम ‘हमारे राम आएंगे’ की शूटिंग के लिए अयोध्या का दौरा किया। अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए तीनों कलाकारों ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता मिला है।
0 Comments