15 जुलाई का मौसम उत्तर-भारत में कहां कैसा रहेगा वेदर

 


15 जुलाई का मौसम उत्तर-भारत में कहां कैसा रहेगा वेदर

Bharatka news:कल का मौसम 15 जुलाई 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-भारत में इस समय मॉनसून की झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि बीच-बीच में तेज धूप के दर्शन भी हो रहे हैं, जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आने वाले पूरे सप्ताह बारिश होगी। जम्मू और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते लैंड स्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं कल मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।


यूपी में बाढ़ जैसे हालात, बिजली गिरने का खतरा

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं बिजली गिरने से कई लोगों की जान भी चली गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। IMD के अनुसार सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई खैरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा है।

राजस्थान के जयपुर और झालावाड़ जिले भारी बारिश

मानसून की सक्रियता के चलते बीते चौबीस घंटे में राज्य के जयपुर, झालावाड़ और भरतपुर जिले में कई जगह भारी बारिश हुई, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम स्तर की और जयपुर, झालावाड़ व भरतपुर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आने वाले 5-6 दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगी।

देश के इन हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को घर से निकलने से पहले मौसम का अपडेट जरूर पढ़ लेना चाहिए। वहीं भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने का खतरा होता है। बारिश के दौरान खेतों और खुली जगहों पर काम ना करने की चेतावनी भी जारी की गई है।

असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार

असम में बाढ़ की स्थिति में रविवार को सुधार जारी रहा और पूरे प्रदेश में जलस्तर तेजी से घट रहा है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने भी बराक घाटी और मध्य असम के कुछ जिलों में बारिश की भविष्यवाणी के अलावा कोई चेतावनी जारी नहीं की है। शनिवार की रात असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार धेमाजी जिले के गोगामुख राजस्व सर्कल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस साल बाढ़, भूस्खलन, तूफान और बिजली गिरने जैसी घटनाओं से कुल 107 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बारपेटा, कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, ग्वालपाड़ा, गोलाघाट, हैलाकांडी, जोरहाट, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, शिवसागर और दक्षिणी सलमारा जिलों में बाढ़ से 8,40,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।


Post a Comment

0 Comments