लायन्स क्लब गोमती ने किया पौधरोपण कार्यक्रम

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर गोमती ने पारिवारिक सहचर्य का आयोजन किया जहां संस्था के सभी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता किया। पीआरओ गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में महिलाओं एवं बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक खेलकूद का भी आयोजन हुआ जहां प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। लोगों ने लोक विधा के गायन कजरी का लुत्फ उठाया जहां आम, पाकड़, बरगद, नीम जैसे 15 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये। इस मौक पर संस्थाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ समाज के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन आवश्यक है। इससे लोगों में सहचर्य की भावना बढ़ती है। पर्यावरण चेयरपर्सन मंगला साहू ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुये अधिक से अधिक पौधरोपण करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव नवीन मिश्रा ने किया। धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार साहू, माया गुप्ता एवं अवधेश चंद्र गुप्ता रहे। कार्यक्रम में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ रश्मि मौर्या, चार्टर प्रेसीडेंट जीसी सिंह, अनिल पांडेय, राजेश मौर्या, निवर्तमान अध्यक्ष धनंजय पाठक आदि ने भी अपने विचार रखे।
0 Comments