अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक सम्पन्न
अखण्ड भारत संकल्प दिवस को लेकर हुई विस्तृत चर्चाजौनपुर। श्री हनुमान मंदिर सीहीपुर के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला कार्यकारिणी बैठक हुई जहां मुख्य वक्ता के रूप में तरुण शुक्ल प्रान्तीय महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद उपस्थित रहे। बैठक का संचालन चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री व सुधीर कुमार जिला मंत्री ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये श्री शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय बजरंग दल/राष्ट्रीय छात्र परिषद अपने क्षेत्र के नौजवानों में खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन ग्राम, न्याय, नगर पंचायत, ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर पर करायें। साथ ही आगे कहा कि सभी आयाम की समितियों का जल्द से जल्द गठन कर समिति सूची प्रान्त को भेजें। आगामी 14 अगस्त से अखण्ड भारत संकल्प दिवस, नाग पंचमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन करना है। उन्होंने जिले में सभी के प्रयास से 200 श्री हनुमान चालीसा केन्द्र चलाए जाने का लक्ष्य भी रखा। इसी क्रम में प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद डॉ वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें प्रेम सौहार्द की भावना से एकजुट होकर संगठन का कार्य करना चाहिए। आपस में वैमनस्यता व बुराइयों को दूर करने की आवश्यकता है। एडवोकेट प्रभाकर तिवारी उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम काशी प्रान्त ने कहा कि जिले में कार्य कर रहे सभी आयामों के प्रमुख अपनी समितियों का शीघ्र गठन कर संगठन के उद्देश्य के अनुरूप कार्य करें। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, रमेश मिश्र विभाग उपाध्यक्ष, विवेक उपाध्याय जिला मंत्री, जितेन्द्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष, कृष्ण कुमार उपाध्याय महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, संजय शुक्ल वार्ड अध्यक्ष, गोविन्द कुमार, सचिन श्रीवास्तव, शैलू चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने बैठक में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments