लायंस क्लब जौनपुर गोमती का पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न

 लायंस क्लब जौनपुर गोमती का पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न


जौनपुर। 'सांसें हो रहीं कम, आओ मिलकर वृक्ष लगायें हम' की कड़ी में लायंस क्लब जौनपुर गोमती के अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में 25 छायादार एवं फलदार पौधे लगो गये। यह कार्यक्रम सुधा मौर्या डिस्ट्रिक्ट को चेयरपर्सन एंवायरमेंट की देख—रेख में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने एकमत से पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है, का संकल्प लिया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता, ज़ोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, सचिव नवीन मिश्रा, कोषाध्यक्ष रश्मि मौर्या, राजेश मौर्या, मंगला साहू, क्लब पर्यावरण चेयरपर्सन दिनेश जायसवाल, संजीव गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, सुनील कश्यप, संतोष साहू, गौरव श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता आदि उपस्थित रहे। पौधरोपण कार्यक्रम में संयोजक संजीव गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments