राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिये प्रचार वाहन को किया गया रवाना


 राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिये प्रचार वाहन को किया गया रवाना

जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 14 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशान्त सिंह ने जनपद न्यायालय परिसर में हरी झण्डी दिखाकर जनपद के विभिन्न तहसीलों के लिये रवाना किया। इस दौरान बताया गया कि इस प्रचार वाहन द्वारा तहसीलों सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनता को जागरूक किया जायेगा। यह प्रचार वाहन रूट मैप के अनुसार जनपद के तहसील क्षेत्रों एवं अलग-अलग विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करेगा। वाहन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पम्पलेट सहित विधिक साक्षरता सम्बन्धित बुकलेट सामग्रियां वितरित की जायेंगी।

Post a Comment

0 Comments